मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2024 7:03 पूर्वाह्न

printer

पेरिस ओलम्पिक में कांस्‍य पदक जीतकर स्‍वदेश लौटी भारतीय पुरूष हॉकी टीम, प्रशंसकों और ओडिशा सरकार ने किया भव्‍य स्‍वागत

पेरिस ओलम्पिक में कांस्‍य पदक जीतकर स्‍वदेश लौटी भारतीय पुरूष हॉकी टीम का भुवनेश्‍वर हवाई अड्डे पर प्रशंसकों और ओडिशा सरकार ने भव्‍य स्‍वागत किया। हवाई अड्डे पर ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यबंशी सूरज, प्रधान सचिव भास्‍कर ज्‍योति सरमा, हॉकी इंडिया के अध्‍यक्ष दिलीप कुमार तिर्की और कोषाध्‍यक्ष सेकर जे मनोहरन तथा अन्‍य सरकारी अधिकारियों ने टीम का स्‍वागत किया।

भारतीय हॉकी टीम को भुवनेश्‍वर में प्रशंसकों की भारी भीड़ के बीच एक खुली छत की बस पर शानदार रैली के रूप में निकली। कलिंगा स्‍टेडियम में सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह और स्‍टार डिफेंडर अमित रोहिदास ने ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी को एक हस्‍ताक्षरित जर्सी भेंट की।

ओडिशा निवासी डिफेंडर अमित रोहीदास को मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्‍यमंत्री वर्धन सिंह देव ने चार करोड़ रुपये का विशेष नकद पुरस्‍कार दिया। द वॉल के नाम से जाने जाने वाले भारत के गोलकीपर श्रीजेश को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्‍कार और अन्‍य खिलाडियों को 15-15 लाख रुपये की नकद सम्‍मान राशि से पुरस्‍कृत किया गया।