मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 5:18 अपराह्न

printer

पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय टेबल टेनिस टीम ने रोमानिया को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में किया एंट्री

   

पेरिस ओलंपिक के आज 11वें दिन भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने इतिहास रचा। महिला टीम स्‍पर्धा में पहली बार भाग ले रहे भारत ने रोमानिया को तीन-दो से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मनिका बत्रा ने अपने दोनों सिंगल्स मैच जीते। श्रीजा अकुला और अर्चना कामत ने डबल्स मैच में जीत हासिल की।

    एथलेटिक्‍स में महिलाओं की 400 मीटर दौड की हीट में किरण पहल 52 दशमलव पांच-एक सेकंड का समय लेकर सातवें स्थान पर रहीं। किरण कल रेपेचेज राउंड के जरिए सेमीफाइनल में जगह बनाने की एक और कोशिश करेंगी।

    निशानेबाजी के मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड में महेश्वरी चौहान और अनंत सिंह नरुका ने 50 में से 48 का स्कोर बनाया। भारतीय जोड़ी फिलहाल 97 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

    बैडमिंटन में लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्‍स के कांस्‍य पदक मुकाबले में मलेशिया के ली ज़ी जिया के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे। लक्ष्‍य के पास ओलंपिक पदक जीतने वाला भारत का पहला पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का सुनहरा अवसर है।

    महिला कुश्‍ती के 68 किलोग्राम भार वर्ग के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में आज निशा का मुकाबला यूक्रेन की टेटियाना रिज़्को से होगा।

    पुरुषों की तीन हजार मीटर स्‍टीपलचेज़ के पहले राउंड के हीट-दो में अविनाश साबले अपनी चुनौती रखेंगे।

    पदक तालिका में चीन 21 स्‍वर्ण, 16 रजत और 12 कांस्‍य सहित 49 पदक लेकर पहले स्‍थान पर है। अमरीका दूसरे और फ्रांस तीसरे नम्‍बर पर है। भारत तीन कांस्‍य पदकों के साथ 57वें स्‍थान पर है।