केरल सरकार ने पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता और पूर्व हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को दो करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। कल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में केरल सरकार के जनसंपर्क विभाग ने कहा कि भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने ओलिंपिक खेलों में दूसरा मेडल हासिल करके भारत और केरल को गौरवान्वित किया है।
Site Admin | अगस्त 22, 2024 7:22 पूर्वाह्न
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता और पूर्व हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को दो करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देगी केरल सरकार
