पेरिस ओलंपिक में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में चार-दो से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह, ललित उपाध्याय, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और गोलकीपर श्रीजेश ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से वाराणसी के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। वे काशी के रहने वाले ललित उपाध्याय के शानदार प्रदर्शन से खास खुश नजर आ रहा है और स्थानीय खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी सोशल मीडिया के जरिये भारतीय टीम को बधाई दे रही है।
Site Admin | अगस्त 4, 2024 9:53 अपराह्न
पेरिस ओलंपिक में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में चार-दो से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया
