पेरिस ओलंपिक के आज दूसरे दिन, निशानेबाज मनु भाकर भारत के लिए पदक तालिका में खाता खोलने की कोशिश करेंगी। वह आज चेटेउरौक्स शूटिंग सेंटर में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में उतरेंगी। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। महिलाओं और पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल्स क्वालिफिकेशन में, रमिता जिंदल और इलावेनिल वलारिवान, संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता आज दोपहर प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारतीय खिलाड़ी आज तीरंदाजी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।
महिला तीरंदाजी में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर की तिकड़ी आज क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का करने के इरादे से उतरेगी। यह मुकाबला आज शाम पांच बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।
महिला एकल बैडमिंटन में, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु आज दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर ग्रुप स्टेज के मैच में पाकिस्तान की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। जबकि पुरुष एकल वर्ग में, एचएस प्रणय आज ग्रुप स्टेज में जर्मनी के फैबियन रोथ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
पुरुष एकल टेनिस में, भारत के सुमित नागल पहले राउंड में फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से अपना मुकाबला खेलेंगे। पुरुष युगल वर्ग में, रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी की भारतीय जोड़ी का सामना फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर वासेलिन की जोड़ी से होगा। पहले राउंड की यह दोनों मैच आज दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होंगे।
इस बीच, पेरिस ओलंपिक में भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी धिनिधि देसिंघु आज दोपहर महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। जबकि श्रीहरि पुरुषों की 100 मीटर बावकस्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में भाग लेंगे।
दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत ज़रीन भी आज महिलाओं की 50 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। उनका मुकाबला जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोएट्ज़र से होगा। यह मैच दोपहर तीन बजकर 50 मिनट से खेला जाऐगा।
टेबल टेनिस महिला एकल में, श्रीजा अकुला का मुकाबला दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से होगा। वहीं, मनिका बत्रा का मुकाबला ब्रिटेन की अन्ना हर्से से शाम साढ़े चार बजे होगा। पुरुष एकल वर्ग में, भारतीय के शरथ कमल दोपहर तीन बजे स्लोवेनिया के डेनी कोज़ुल के खिलाफ खेलेंगे और हरमीत देसाई का मैच रात साढ़े ग्यारह बजे फ्रांस के फेलिक्स लेब्रून से होगा।
रोइंग पुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज इवेंट में, भारत के बलराज पंवार दोपहर एक बजकर 18 मिनट पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।