पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में देश और प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को आज उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 ओलंपियंस और पैरालंपियंस को कुल 22 करोड़ 70 लाख रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान करेंगे। इसके अलावा ओलंपिक और पैरालंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी कुुल 70 लाख रूपये की धनराशि दी जाएगी। आज जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाॅकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल तथा पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुहास एल. वाई., प्रीति पाल, अजीत सिंह, पारूल चैधरी, अनु रानी, प्रियंका गोस्वामी, प्राची चौधरी, साक्षी कसाना, दीपेश कुमार और यश चैधरी प्रमुख रूप से शामिल हैं।