पेरिस ओलंपिक खेलों के उद्घाटन से कुछ महीने पहले आज एक समारोह में ओलंपिक मशाल जलाई गई, जो ओलंपिक खेलों के दौरान जलती रहेगी। हेलेनिक ओलंपिक समिति ग्रीस के ओलंपिया में ओलंपिक खेलों के प्राचीन स्थल पर एक समारोह आयोजित करती है जिसमें ओलंपिक लौ जलाई जाती है।