जनवरी 18, 2025 9:14 पूर्वाह्न

printer

पेयजल सचिव शैलेश बगोली ने देहरादून में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

पेयजल सचिव शैलेश बगोली ने देहरादून में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जल निगम और जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन के सभी कार्यों की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए।

 

गुणवत्ता की जांच लैब टेस्टिंग के माध्यम से सुनिश्चित करने और क्षेत्रीय स्तर पर क्वालिटी टेस्ट कराने की जिम्मेदारी विभाग के कार्यकारी अभियंता को सौंपी गई है।

 

श्री बगोली ने जल जीवन मिशन के कार्यों का जिलावार और डिवीजन स्तर पर अनुश्रवण करने के निर्देश दिये। साथ ही पांच करोड़ से अधिक की लागत वाले कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा जल जीवन मिशन के प्रबंध निदेशक को करने के निर्देश दिये।