पेपर लीक करने वाले गिरोह पर उत्तर प्रदेश पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस के विशेष जांच दल ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दोनों ही आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं, जिन्हें आज लखनऊ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गैंग के तीन मुख्य अभियुक्तों भी कल गाजियाबाद में गिरफ्तार करने में एसटीएफ ने सफलता हासिल की। इस संबंध में विभिन्न तिथियों में कई जिलों में 12 एफआईआर दर्ज की गई हैं और अब तक कुल 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
Site Admin | मार्च 15, 2024 9:43 अपराह्न
पेपर लीक करने वाले गिरोह पर उत्तर प्रदेश पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी
