दिसम्बर 18, 2025 10:21 पूर्वाह्न

printer

पेट्रोलियम उत्पाद ले जाने वाले जहाजों को सुरक्षा प्रदान करने का वेनेजुएला ने दिया आदेश

वेनेजुएला ने अपने नौसैनिक बंदरगाह से पेट्रोलियम उत्पाद ले जाने वाले जहाजों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है। इससे अमरीका के साथ टकराव का खतरा बढ़ गया है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप की वेनेजुएला से गुजरने वाले तेल टैंकरों के खिलाफ नाकाबंदी की घोषणा के बाद यह कदम उठाया गया है।

 

श्री ट्रंप ने वेनेजुएला से उन संपत्तियों को वापस करने की भी मांग की है जिन्हें उन्होंने वर्षों पहले अमरीकी तेल कंपनियों से जब्त किया था। श्री ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है, जो मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी में भी शामिल है।

 

वेनेजुएला ने, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उसके खिलाफ जारी अमरीका के आक्रामक रवैये पर चर्चा करने के लिए बैठक करने का अनुरोध किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने दोनों पक्षों से तत्‍काल तनाव कम करने और शांति का आग्रह किया है।