मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 5:11 अपराह्न

printer

पूर्व सैनिकों के लिए वडोदरा में नौकरी का अवसर

उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण ले. कर्नल गोपाल गुलेरिया (से.नि.) ने जानकारी दी कि इनोविजन लिमिटेड कंपनी, सदर बाजार, नई दिल्ली द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए 117 पद अधिसूचित किए गए हैं। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण विभाग कांगड़ा के विश्राम गृह धर्मशाला में 28 अकतूबर, 2024 को साक्षातकार आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा वडोदरा के 117 रिक्त पदों के लिए यह साक्षात्कार लिया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित होने वाले अभ्यर्थी को प्रतिमाह 31 हजार 500 रुपये वेतन और साथ में ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा भी होगी। इसके अलावा 8 से 12 घंटे की ड्यूटी तथा 80 रुपये प्रतिदिन खाने की सुविधा और रहने की निशुल्क व्यवस्था होगी।