लद्दाख के लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित न्यायिक आयोग ने हिंसक घटना की जानकारी और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए एक सार्वजनिक सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार लोग घटना के बारे में 28 नवम्बर तक जानकारी दे सकते हैं। इस आयोग की अध्यक्षता सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश डॉ. बी.एस. चौहान कर रहे हैं।
तीन सदस्यीय जांच आयोग ने इस महीने की 27 तारीख से अपनी कार्यवाही शुरू की और शहर का दौरा किया तथा जनप्रतिनिधियों का पक्ष सुना। गृह मंत्रालय ने लद्दाख की मांग पर कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति, पुलिस कार्रवाई और इसके कारण चार लोगों की मृत्यु की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग के गठन को अधिसूचित किया था।
इस बीच, गृह मंत्रालय ने जांच में सहायता करने और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन और जांच आयोग के बीच तालमेल के लिए लद्दाख के अपर सचिव रिग्जिन स्पाल्गन को जांच आयोग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया है।