पूर्व सांसद राजेश वर्मा को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। आयोग में उपाध्यक्ष के दो पदों पर मिर्जापुर के सोहनलाल श्रीमाली और रामपुर के सूर्य प्रकाश पाल को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आयोग में 24 सदस्यों को भी मनोनीत किया गया है। इस संबंध में शासन के पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-एक ने आदेश जारी कर दिया है। आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से 1 वर्ष का होगा।
Site Admin | अगस्त 31, 2024 8:08 अपराह्न
पूर्व सांसद राजेश वर्मा को बनाया गया उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का अध्यक्ष
