टेनिस में, पूर्व विश्व नंबर 1 याानिक सिनर पेरिस मास्टर्स के अपने पहले फाइनल में पहुँच गए हैं। इतालवी खिलाड़ी ने कल फ्रांस के पेरिस ला डिफेंस एरिना में पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-0, 6-1 से हराया। आज फाइनल मुकाबले में सिनर का सामना कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे से होगा।
नौवीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को 7-6(3), 6-4 से हराया। पुरुष युगल खिताबी मुकाबले में, ब्रिटेन के हेनरी पैटन और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा का मुकाबला आज ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश की जोड़ी से होगा।