अगस्त 20, 2025 8:59 अपराह्न

printer

पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की सज़ा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया रद्द

मऊ की सदर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट से मिली 2 साल की सजा को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। मऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण के मामले में अब्बास अंसारी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके कारण विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी। अब्बास अंसारी ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी । कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 30 जुलाई को फैसला रिजर्व कर लिया था।