मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 6:21 अपराह्न

printer

पूर्व रेलवे ने जमालपुर–भागलपुर रेलखंड पर बाढ़ के प्रभाव के चलते ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रोक दिया

पूर्व रेलवे ने जमालपुर – भागलपुर रेलखंड पर बाढ़ के प्रभाव के चलते ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रोक दिया है। मालदा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने कहा है कि मुंगेर जिले में रतनपुर स्टेशन के पास रेल पुल के बिल्कुल नजदीक बाढ का पानी आ गया है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर अगले आदेश तक इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा।
रेलवे ने इस रेलखंड से गुजरने वाली आठ रेलगाड़ियों का आज रद्द कर दिया है। 20 से अधिक ट्रेन के परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया है । बड़ी संख्या में रेलगाड़ियों को उनके गंतव्य़ स्टेशनों से पहले ही आंशिक समापन कर दिया गया है।
पूर्व रेलवे के अनुसार आज जमालपुर हावड़ा, दुमका पटना एक्सप्रेस और भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा कई पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया।