मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2025 8:10 पूर्वाह्न

printer

पूर्व रूसी राष्ट्रपति के धमकी भरे बयान के बाद अमरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दो परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती के आदेश दिए

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति और रूस की सुरक्षा परिषद के वर्तमान उप-प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव की टिप्पणियों के जवाब में दो परमाणु पनडुब्बियों को “उचित क्षेत्रों में तैनात” करने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया है कि अगर यह अव्‍यवहारिक और भड़काऊ बयान किसी गलत इरादे से दिया गया है तो उससे निपटा जा सके। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों पनडुब्बियों को कहां तैनात किया जा रहा है। श्री मेदवेदेव ने हाल में रूस के यूक्रेन में युद्धविराम पर सहमत होने या कड़े प्रतिबंधों का सामना करने की राष्ट्रपति ट्रम्प चेतावनी के बाद अमरीका को धमकी दी थी।

 

इस बीच, रूस के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा है कि समुद्र में पर्याप्त रूसी परमाणु पनडुब्बियां मौजूद हैं जो अमरीका द्वारा भेजी गई दो पनडुब्बियों से निपटने के लिए पर्याप्त हैं। रूसी संसद ड्यूमा के सदस्य विक्टर वोडोलात्स्की ने कहा कि दुनिया के महासागरों में रूसी परमाणु पनडुब्बियों की संख्या अमरीकी पनडुब्बियों से कहीं ज़्यादा है, और जिन पनडुब्बियों को अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उचित क्षेत्रों में भेजने का आदेश दिया है, वे लंबे समय से रूसी परमाणु पनडुब्बियों के नियंत्रण में हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला