भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव शहजाद मोहम्मद खान का निधन हो गया है। वह 67 वर्ष के थे। संक्षिप्त बीमारी के बाद उन्होंने नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 1982 बैच के आई आई एस अधिकारी, श्री खान ने दूरदर्शन न्यूज के महानिदेशक के रूप में भी काम किया था। प्रेस सूचना ब्यूरो, रजिस्टरार और न्यूज पेपर तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाईयों के साथ ही सी.बी.आई के प्रवक्ता के रूप में भी उनका लंबा और प्रतिष्ठित कार्यकाल रहा है।
Site Admin | नवम्बर 18, 2024 7:54 पूर्वाह्न
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव शहजाद मोहम्मद खान का निधन
