पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले के दूसरे आरोपी मोहम्मद सद्दाम से पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा। फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम की रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें रांची पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। इस दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने कोर्ट से सद्दाम से पांच दिनों तक पूछताछ की अनुमति मांगी। जिसका आरोपी की अधिवक्ता ने विरोध किया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को सद्दाम से 16 अप्रैल तक पूछताछ की अनुमति दे दी।
Site Admin | अप्रैल 12, 2024 3:31 अपराह्न
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले के दूसरे आरोपी मोहम्मद सद्दाम से पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा
