मुख्यमंत्री का मेरे गृहक्षेत्र में स्वागत, लेकिन मेहरबानी करके यहां झूठ न बोलें सीएम के दौरे से पहले पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कसा तंज कहा- भाजपा के कार्यों का फीता काटने में जुटे हैं सीएम, फिर भी बोल रहे हैं झूठ कल जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र सराज के दौरे पर आ रहे हैं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन के उजाले में झूठ बोलने में माहिर हैं सीएम, ढली बस स्टैंड को लेकर भी बोला है झूठ उद्घाटन का फिर उद्घाटन और शिलान्यास का फिर से शिलान्यास कर रहे हैं सीएम मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका सराज की धरती पर स्वागत है।
लेकिन उनसे निवेदन है कि वे यहां आकर झूठ न बोलें। मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि आजकल सीएम जहां भी जा रहे हैं वहां भाजपा द्वारा शुरू किए गए कार्यों का फीता काट रहे हैं।
बावजूद इसके लोगों के बीच जाकर यह झूठ बोल रहे हैं कि उस कार्य को उनकी सरकार ने करवाया। जबकि हकीकत यह है कि उन सभी कार्यों को बतौर मुख्यमंत्री भाजपा सरकार ने बजट के साथ शुरू करवाया था। माता बगलामुखी के लिए 50 करोड़ की लागत से बने रोप-वे का निर्माण भी भाजपा सरकार के समय में ही शुरू हुआ था।
यह देश का नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित पहला रोप-वे प्रोजेक्ट है। सीएम सराज में आकर कम से कम इसके बारे में झूठ न बोलें। वे सीएम हैं और उसके नाते उद्घाटन करना उनका अधिकार है लेकिन यह उदघाटन झूठ के बगैर होना चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज भी सीएम ने ढली बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद यह झूठ बोला है कि उस बस स्टैंड के लिए भाजपा सरकार ने बजट का कोई प्रावधान नहीं किया था जबकि हकीकत यह है कि यह बस स्टैंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बना है। 2022 में भाजपा सरकार ने 4 करोड़ के बजट प्रावधान के साथ इसका निर्माण कार्य शुरू किया था, जबकि बाकी बजट नियमों के तहत किश्तों में जारी हुआ है।
जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग को नकारना सीएम की इसी खूबी को दर्शाता है कि वे दिन के उजाले में बड़ी चतुराई से झूठ बोल देते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दो-दो बार उदघाटन और दो-दो बार शिलान्यास करने का नया रिवाज छेड़ रखा है।
जिन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पूर्व सरकारों द्वारा किया जा चुका है उनके उद्घाटन और शिलान्यास फिर से किए जा रहे हैं। सीएम के नाते उन्हें नए कार्यों को शुरू करना चाहिए, जबकि वे किए हुए कार्यों का फिर से रिबन काटने में लगे हुए हैं।