अगस्त 18, 2024 8:54 अपराह्न

printer

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने झामुमो पर अपमानित करने का आरोप लगाया है

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने झामुमो पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। श्री सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में  कहा है कि मेरे लिए सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।

 

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की जेल से रिहाई के बाद चम्पाई सोरेन को मुख्यमंत्री का पद गंवाना पड़ा था, जिसके बाद झामुमो के अंदर सत्ता, संघर्ष खुलकर सामने आ गया था। हालांकि चम्पाई सोरेन को हेमंत सरकार में फिर से मंत्री बनाकर भरपाई करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनके बयानों से कई बार यह लगता रहा है कि चम्पाई सोरेन पार्टी से नाराज चल रहे हैं।