अगस्त 24, 2024 8:33 अपराह्न

printer

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित नए अध्याय कार्यक्रम में हुए शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित नए अध्याय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में राजनीति को लेकर तैयार की गई रणनीति की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा।