पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने राज्य में पेसा कानून लागू करने की मांग दोहरायी है। उन्होंने रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि पेसा कानून लागू नहीं होने से आदिवासी समाज रूढ़िवादी व्यवस्था और स्वशासन से वंचित है।
इधर, रघुवर दास के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की ने पलटवार किया है। श्री तिर्की ने कहा है कि भाजपा को इस पर चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार और कांग्रेस इस मामले पर पूरी तरह गंभीर है।