मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पिछले साल दिसंबर से भारत में प्रवेश करने वाले 42 हजार म्यांमार नागरिकों के बायोमेट्रिक्स रिकॉर्ड करने और अन्य विवरणों की पुष्टि करने के लिए असम राइफल्स की सराहना की। श्री सिंह ने बताया कि यह विदेशी नागरिकों के प्रवेश को विनियमित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा ने भी सरकार की नई मुक्त आवागमन व्यवस्था-एफएमआर नीति पर जानकारी देते हुए कहा कि मानचित्रण अभ्यास का डेटा सभी सरकारी एजेंसियों के साथ साझा किया जा रहा है।
नई एफएमआर नीति के प्रावधानों के अनुसार, म्यांमार के नागरिक मुख्य रूप से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, मुख्यतः मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में अस्थायी रूप से रहते हैं।