पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री इमरती देवी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ कल ग्वालियर में डबरा थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पटवारी के खिलाफ एस-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
वहीँ, जीतू पटवारी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए खेद व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी। इमरती देवी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं। अगर फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।