बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की कड़ी आलोचना की है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार पर 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों से पहले अवामी लीग को निलंबित करके लोकतांत्रिक मानदंडों को कमजोर करने का आरोप लगाया है।
द प्रिंट को दिए एक लिखित साक्षात्कार में हसीना ने कहा कि इस कदम से लाखों मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया गया है और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता कमजोर हुई है। उन्होंने सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया कि पार्टी को प्रतिबंधित नहीं केवल निलंबित किया गया है। उन्होंने तर्क दिया कि चुनाव प्रचार या चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित पार्टी वास्तव में राजनीतिक जीवन से बाहर हो जाती है।
शेख हसीना ने आरोप लगाया कि अंतरिम प्रशासन ने हार के डर से चुनावी मैदान खाली कर दिया, और जोर देकर कहा कि अवामी लीग के बिना होने वाले चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष या वैध नहीं हो सकते। उन्होंने यूनुस की अंतरिम सरकार को गैर-निर्वाचित बताया। शेख हसीना ने कानूनी ढाँचे को तोड़-मरोड़ कर गैर-कानूनी कार्यों को वैध बनाने का आरोप भी यूनुस पर लगाया।