उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह मनाएगी। 25 दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में शुभारंभ करेंगे।
जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन संस्कृति विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश भर में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काव्यपाठ सहित कई तरह के आयोजन होंगे। इस दौरान एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए उत्तर प्रदेश का कई राज्यों के साथ अनुबंध भी होगा। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों के विजेताओं को श्री वाजपेयी के 100वें जन्मदिवस पर लोकभवन में सम्मानित किया जाएगा। वहीं सभी ज़िलों के माध्यमिक विद्यालयों में आज से 25 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा।
Site Admin | दिसम्बर 19, 2024 11:06 पूर्वाह्न
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह मनाएगी उत्तर प्रदेश सरकार
