मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 12:00 अपराह्न

printer

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह को उचित सम्‍मान देने के प्रति पूर्णरूप से वचनबद्ध है एनडीए सरकार: सुधांशु त्रिवेदी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार देश के आर्थिक विकास की मजबूत आधारशिला रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह को उचित सम्‍मान देने के प्रति पूर्णरूप से वचनबद्ध है।

 

 

डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के स्‍मारक के लिए स्‍थान आवंटित करने के मुद्दे पर श्री त्रिवेदी ने कहा कि कल मंत्रिमंडल ने अपनी बैठक में निर्णय लिया कि डॉक्‍टर मनमोहन की स्‍मृति में स्‍मारक बनाया जाएगा और कांग्रेस पार्टी को यह जानकारी दे दी गई है। उन्‍होंने बताया कि केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को बता दिया है कि भूमि अधिग्रहण, ट्रस्‍ट के गठन और भूमि हस्‍तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्‍द से जल्‍द स्‍मारक बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

 

 

श्री त्रिवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। भाजपा सांसद ने कहा कि दुख की इस घड़ी में राजनीति करने से बचना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार ने पार्टी लाईन से उपर उठकर सभी नेताओं को सम्‍मान दिया है।