आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रपर्व वेबसाइट और ऐप की शुरूआत की। श्री सिंह ने कहा कि वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस समारोह, बीटिंग रिट्रीट और झांकी जैसे राष्ट्रीय आयोजनों से जुड़ी जानकारी लोगों को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी खास आयोजन के लिए टिकट, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था से जुड़ी जानकारी भी लोगों को दी जाएगी।