पूर्व डेमोक्रेट तुलसी गबार्ड ने अमरीका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने की घोषणा की है। ईराक में सेना में अपनी सेवा देने वाली गबार्ड 2020 में डेमोक्रेटिक प्राइमरी में राष्ट्रपति की दौड़ में रहीं, लेकिन दो वर्ष बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। कल मिशिगन के डेट्रॉयट में नेशनल गार्ड एसोसिएशन कांफ्रेंस में गबार्ड ट्रंप के साथ शामिल हुई। उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में तानाशाह और युद्ध को अंतिम विकल्प मानने वाले तथा शांति की चाहत रखने वाले सहयोगियों के साथ मिलने का साहस रखने वाले ट्रंप की प्रशंसा की।
Site Admin | अगस्त 27, 2024 12:27 अपराह्न
पूर्व डेमोक्रेट तुलसी गबार्ड ने डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने की घोषणा की