मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 12:50 अपराह्न

printer

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आज इम्‍फाल में राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी. कृष्णकुमार ने उन्हें शपथ दिलाई। श्री भल्‍ला को लक्षमण प्रसाद आचार्य के स्‍थान पर नियुक्‍त किया गया है जो जुलाई 2024 से प्रभारी राज्‍यपाल के रूप में कार्य कर रहे थे।

 

समारोह में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत, कैबिनेट मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल हुए। 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी भल्ला ने अगस्त 2024 तक लगभग पांच वर्षों तक भारत के गृह सचिव के रूप में कार्य किया।