जुलाई 18, 2024 6:51 अपराह्न

printer

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी रेलखण्ड पर मोतीगंज- झिलाही हाल्ट स्टेशन के बीच डाउन लाईन पर दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्स्प्रेस पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी रेलखण्ड पर मोतीगंज- झिलाही हाल्ट स्टेशन के बीच डाउन लाईन पर आज दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्स्प्रेस पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में ट्रेन की 5-6 बोगियों के पटरी से उतरने की सूचना है। समाचार मिलने तक मनकापुर स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर हुई इस दुर्घटना में दो की मौत हो गयी है जबकि 20 अन्य घायल हो गये हैं। ट्रेन हादसे के कारण लखनऊ-गुवाहाटी रेलखण्ड पर ट्रेनो का आवागमन बाधित हो गया है। कई ट्रेने अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गयी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए रेलवे मेडिकल वैन, 15 एम्बुलेंस और टीमें लखनऊ से मौके पर पहुंच चुकी हैं। इस बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। हादसे से जुड़ी किसी जानकारी के लिए लखनऊ के हेल्पलाइन नम्बर-8957409292 और गोण्डा के हेल्पलाइन नम्बर-8957400965 तथा 8957407596 पर संपर्क किया जा सकता है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन हादसे का संज्ञान लेकर अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने तथा घायलों के समूचित इलाज के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और राहत आयुक्त कार्यालय की टीमें राहत कार्य मे जुट गयी हैं। राहत और बचाव कार्य के बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने मार्ग परिवर्तित कर ट्रेनों का संचलन षुरू कर दिया है। पूर्वाेत्तर रेलवे ने गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर गांड़ी संख्या 5094 और 5031 को रद्द कर दिया है जबकि सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस, वैशली एक्सपे्रस, बाध एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।