मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 5, 2025 10:20 पूर्वाह्न

printer

पूर्वोत्तर भारत में आज अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश और अगले छह दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

पूर्वोत्तर भारत में आज अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश और अगले छह दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान और कर्नाटक में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

 

पश्चिमी राजस्थान में 9 जून तक आंधी चलने का अनुमान है। आज ओडिशा में और 7 से 9 जून तक पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और इसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है।