सितम्बर 13, 2025 1:50 अपराह्न

printer

पूर्वोत्तर, बिहार, बंगाल, तेलंगाना और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कल तक मूसलाधार बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कल तक पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, बंगाल, तेलंगाना और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने आज हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और विदर्भ में भी तेज बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो – तीन दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।