दिसम्बर 4, 2025 6:15 पूर्वाह्न

printer

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में उच्च-स्तरीय टास्क फोर्स की दूसरी बैठक में लिया भाग

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल नई दिल्ली में लॉजिस्टिक्स, बुनियादी ढांचे और संचार संपर्क के बारे में उच्च-स्तरीय टास्क फोर्स की दूसरी बैठक में भाग लिया। इसका आयोजन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया था। बैठक में सड़क, रेलवे, जलमार्ग, ऊर्जा और डिजिटल नेटवर्क सहित पूरे क्षेत्र में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को तेज करने के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशिया के लिए पूर्वोत्तर के रणनीतिक प्रवेश द्वार को खोलने पर विचार-विमर्श किया गया।

 

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टास्क फोर्स ने व्यापार गलियारों को मजबूत करने, सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, अंतिम-मील संपर्क में सुधार और क्षेत्र के लिए एक एकीकृत मैक्रो-ग्रिड बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। बैठक के दौरान श्री सिंधिया ने तीन विशिष्ट पहलों की पहचान की जिन्हें टास्क फोर्स को शुरू करने की आवश्यकता है। इन पहलों में एक क्षेत्रीय मास्टर प्लान का विकास, बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का राज्यवार रूपरेखा तय करना और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए उपयुक्त बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का राज्यवार रूपरेखा तैयार करना शामिल है।

 

इस अवसर पर श्री साहा ने क्षेत्र के समक्ष मौजूद प्रमुख संचार संपर्क चुनौतियों का उल्लेख किया जिनमें सड़क, वायु और जलमार्ग संपर्क में अंतराल, डिजिटल कनेक्टिविटी और सीमा व्यापार बुनियादी ढांचे में कमियां शामिल हैं।