पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री सिंधिया ने कहा कि पीएम-देवाइन के अंतर्गत पूर्वोत्तर में नए सिरे से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना बुनियादी ढांचे, सामाजिक उन्नति और युवाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित है। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रालय ने योजना की प्रगति की समीक्षा की और यह भी देखा कि कैसे इसकी परियोजनाएँ पूरे क्षेत्र में सार्थक बदलाव ला रही हैं। र्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी बैठक के दौरान उपस्थित थे।
Site Admin | दिसम्बर 3, 2025 9:00 अपराह्न
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक