पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा के साथ आज सोहरा में सोहरा पर्यटन सर्किट के एकीकृत विकास की आधारशिला रखी।
दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली यह योजना प्रधानमंत्री की पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास पहल द्वारा वित्त पोषित है। इस योजना का उद्देश्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, स्थानीय आजीविका को बढ़ाना और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक तथा पारिस्थितिकी को संरक्षित करके सोहरा को एक स्थायी पर्यटन क्षेत्र बनाना है।
समुदाय-संचालित इस पहल का उद्देश्य स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार सृजन और पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों ने स्थानीय शिल्प और उद्यम को प्रदर्शित करने वाले स्टालों का भी दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने उद्यमियों, कारीगरों और पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों के साथ बातचीत भी की।
Site Admin | नवम्बर 1, 2025 8:48 अपराह्न
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मेघालय मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने किया सोहरा पर्यटन सर्किट का शुभारंभ”