केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पूर्वोत्तर के राज्य सरकार की प्राथमिकता बन गए हैं। उन्होंने कहा कि 65 वर्षो में पहली बार रेल, सड़क और विमान सेवाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं का पिछले 10 वर्षो में आधुनिकरण किया गया है और इनमें वृद्धि की गयी है। चेन्नई में आज एक रोड शो का उद्घाटन करने के बाद श्री सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य परिर्वतन काल से गुजर कर सम्पूर्ण विश्व के समक्ष तेजी से विकसित होती पारिस्थितिकी प्रणाली प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में आर्थिक अवसरों में वृद्धि करने के लिए कई परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार की है।
Site Admin | फ़रवरी 5, 2025 9:09 अपराह्न
पूर्वोत्तर के राज्य सरकार की प्राथमिकता बन गए हैं: ज्योतिरादित्य सिंधिया
