पूर्वी सिंहभूम में जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कल सोनारी में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे जल्द ही अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें। इधर जामताड़ा जिले मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रयास किया जा रहे हैं। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने कल प्रखंड के बांदों, महुलबोना आदि गांव में पहुंचकर तालाब खुदाई में लगे मजदूरों को मतदान के महत्व एवं तिथि की जानकारी दी और मतदान करने की शपथ दिलाई ।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 6:05 अपराह्न
पूर्वी सिंहभूम में निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला उपायुक्त ने मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई
