मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 9:09 अपराह्न

printer

पूर्वी सिंहभूम जिले में गत 16 फरवरी को एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

पूर्वी सिंहभूम जिले में गत 16 फरवरी को एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पिस्तौल, कारतूस, स्मार्टफोन और स्कूटी बरामद हुई। डीएसपी तौकीर आलम के नेतृत्व में विशेष टीम ने कार्रवाई कर सभी आरोपियों को जेल भेजा गया।

उधर पलामू पुलिस ने मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देसी पिस्टल, एक कट्टा, चार गोलियां और एक बाइक बरामद हुई। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तारी के साथ ही लूट और चोरी की पांच वारदातों का खुलासा हुआ।