मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 2:44 अपराह्न

printer

पूर्वी सिंहभूम: जिला प्रशासन ने होली को लेकर केंद्रीय शांति समिति के साथ बैठक की

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने होली को लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में कल केंद्रीय शांति समिति के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि नशा पान नहीं करें, तेज गति से वाहन न चलाएं। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाहन में डीजे लगाकर नहीं निकलें और फूहड़ गानें न बजायें। एसएसपी ने कहा कि होली के दौरान सीसीटीवी से भी हुडदंगियों पर निगरानी रखी जाएगी।