नागरिक सुविधा और विधि व्यवस्था को लेकर पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय 8 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देंगे। उन्होंने कहा है कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर की सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा। इसके लिए पोल खोलो अभियान की शुरूआत कर दी गई है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर परिसर में और सरकारी जमीन पर विधायक निधि, सांसद निधि, पर्यटन विभाग की निधि आदि से कई संरचनाओं के निर्माण की बात कही जा रही है, लेकिन यह कहां है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
News On AIR | सितम्बर 3, 2023 3:42 अपराह्न | Jharkhand | Ranchi
पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय 8 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष देंगे धरना
