पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित काशीडीह गांव के जंगल से आबकारी विभाग ने लगभग 1100 लीटर महुआ जब्त किया है। विभाग के सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि बरामद महुआ का बाजार मूल्य करीब सत्ताईस हजार रुपये है।
Site Admin | मई 12, 2024 2:54 अपराह्न
पूर्वी सिंहभूमः आबकारी विभाग ने लगभग 1100 लीटर महुआ जब्त किया
