अगस्त 16, 2024 8:54 पूर्वाह्न

printer

पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और दक्षिण भीतरी कर्नाटक में हो सकती है तेज वर्षा: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और दक्षिण भीतरी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में कल तक अलग-अलग स्थानों पर बहुत तेज वर्षा की संभावना है। विभाग ने सप्ताह के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, केरल, माहे, लक्षद्वीप और कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। अगले 7 दिन के दौरान कोंकण, गोवा, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है।