मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 9:21 पूर्वाह्न

printer

पूर्वी नौसेना कमांड वायस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने कल विशाखापट्टनम के समुद्री संदर्भ पुस्‍तकालय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुभव केन्‍द्र का उद्घाटन किया

 

पूर्वी नौसेना कमांड वायस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने कल विशाखापट्टनम के समुद्री संदर्भ पुस्‍तकालय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुभव केन्‍द्र का उद्घाटन किया। भारतीय नौसेना में अ‍त्‍या‍धुनिक प्रौद्योयोगिकी अपनाने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया गया है।

    इस कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुभव केन्‍द्र में नौसेना कर्मियों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई से जुडे अत्‍या‍धुनिक उपकरण उपलब्‍ध कराए गये हैं ताकि वे इस क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रगति का लाभ उठा सकें। इस पहल का उद्देश्‍य सेना के सभी क्षेत्रों में ज्ञान, अनुभव और उसके प्रयोग को बढावा देना है।