जनवरी 15, 2025 7:54 अपराह्न

printer

पूर्वी नेपाल के मोरंग जिले में थारू सांस्कृतिक संग्रहालय 14 जनवरी से 20 जनवरी तक एक सप्ताह का माघी पर्व आयोजित कर रहा है

नेपाल में माघ महीने के पहले दिन माघी त्‍यौहार मनाया जाता है। यह थारू समुदाय का प्रमुख त्यौहार है। पूर्वी नेपाल के मोरंग जिले के सुंदरहराइचा नगरपालिका में थारू सांस्कृतिक संग्रहालय 14 जनवरी से 20 जनवरी तक एक सप्ताह का माघी पर्व आयोजित कर रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला