पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है। हमारे शिवहर संवाददाता ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर नागरिक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गोपालगंज और सिवान लोकसभा क्षेत्रों में सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। गोपालगंज के जिलाधिकारी मकसूद आलम और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सदर प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। महाराजगंज से हमारे संवाददाता ने बताया कि चिन्हित मतदान केन्द्रों से पूरी मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है।
Site Admin | मई 25, 2024 5:34 अपराह्न
पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी
