निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के टीम ने पूर्वी चंपारण जिला योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी उनके मोतिहारी स्थित आवास से की गई है। कार्यपालक अभियंता पंचायत सरकार भवन योजना की पहली किस्त के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। मामला कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा बरार के मलंगपुर पंचायत सरकार भवन के निर्माण से जुड़ा हुआ है।
Site Admin | अप्रैल 30, 2025 11:36 पूर्वाह्न
पूर्वी चंपारण जिला योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
