पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश ऐसे ही होती रहेगी। विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, महराजगंज, कुशीनगर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और वज्रपात के अलर्ट को देखते हुए कुछ जिलों में विद्यालय कल तक के लिये बन्द कर दिये गये हैं।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 8:46 अपराह्न
पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी