मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर आगामी 28 फरवरी और एक मार्च को गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल से 27 फरवरी तक और इसके बाद दो मार्च को मौसम शुष्क रहेगा।
साथ ही कल से लेकर दो मार्च तक देर रात और सुबह के समय पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं हल्के कोहरे की भी संभावना है।